भाकियू समाज बलरामपुर के तत्वाधान में लौट चलें प्रकृति की ओर एक दिवसीय कृषि चर्चा का आयोजन किया गया।
1 min readरिपोर्ट ब्यूरो चीफ बलरामपुर
प्रबुद्ध नगर (नथईपुर कुवंर): भारतीय किसान यूनियन समाज बलरामपुर के तत्वाधान में एक दिवसीय कृषि चर्चा ” लौट चलें प्रकृति की ओर” का आयोजन जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी उर्फ कृष्णा के नेतृत्व में किया गया। बताते चलें कि उतरौला तहसील के अन्तर्गत विकास खण्ड रेहरा बाजार क्षेत्र के ग्राम सभा नथई पुर कुंवर प्रबुद्ध नगर चौराहे पर लौट चलो प्रकृति के ओर का एक दिवसीय कृषि चर्चा का आयोजन किया गया जिसमें सर्व प्रथम जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम लोग जिस तरह से प्रकृति के साथ में खिलवाड़ कर रहे हैं उसका खामियाजा हमारी आने वाली पीढ़ी दर पीढ़ी को भुगतना पड़ेगा हम लोग आज के इस वैज्ञानिक युग में ये भूल चुके है कि हमारे प्रकृति पर क्या प्रभाव पड़ रहा है जिस तरह से हम लोग रासायनिक खादों का प्रयोग निरंतर अपने खेतों में कर रहे हैं वो हम सब के लिए जहर बनता जा रहा है हमें अपने समाज को ये बताने की जरूरत है कि बगैर रासायनिक खादों के भी फसलें उगा सकते हैं जैविक खेती के द्वारा। इसी कड़ी में क्रांति यूनियन के अध्यक्ष मोहम्मद खलील शाह ने बताया कि हम अगर आज नहीं जागे तो आने वाला समय बड़ा ही भयावह हो सकता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैदिक कृषि विशेषज्ञ विवेक श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में उपस्थिति सभी किसान भाइयों को विस्तार रूप से समझाते हुए बताया कि आज के दौर में कोई किसान अपने लड़के को किसान नहीं बनाना चाहता आज के युवा केवल नेता बनना चाहते हैं मैं बताना चाहता हूं कि जब कोरोना काल में लॉकडाउन लगा तो जितने भी लोग शहरों में रह रहे थे वो लोग शहर से गांव में आने लगे क्योंकि उन्हें अहसास हुआ कि अब जान हमारी केवल गांव में बच सकती हैं क्यूंकि यहां पे शुद्ध वातावरण हमें बराबर मिलती हैं , आज जो हालात हमारे खेतों का उसके जिम्मेदार हम स्वयं है क्योंकि हम ज्यादा से ज्यादा रासायनिक खादों का प्रयोग करते हैं जिससे हमारी मिट्टी की उपयोगिता धीरे धीरे कम होती जा रही हमने देशी खादों को अपने खेतों में डालना कम कर दिए हैं हमें अगर अपने पीढ़ी को और स्वयं को अगर स्वस्थ रखना है तो हमें अपने खेतों में देशी जैविक खादों का प्रयोग निरंतर करना पड़ेगा जिससे हम सभी स्वस्थ व निरोगी रह सके , आप सुनते हैं कि किसी को कैंसर हो गया किसी को हार्ट अटैक का गया ये सब हमारी खान पान का असर है मैं आप सभी को आगाह करना चाहता हूं और बताना चाहता हूं कि अभी भी समय है हम सब पुरानी पद्धति से जैविक खादों से अपने फसलों को तैयार करें और अपने पीढ़ी को एक नया आयाम दे। इस एक दिवसीय कृषि चर्चा कार्यक्रम के अवसर पर समाजसेवी कौसर माबूदी वरिष्ठ उपाध्यक्ष भाकियू समाज बलरामपुर , जोखूराम शर्मा जिला सचिव, जगदीश प्रसाद जिला कोषाध्यक्ष , मोहम्मद खलील शाह जिलाध्यक्ष भारतीय किसान क्रांति यूनियन बलरामपुर, बच्छराज वर्मा तहसील अध्यक्ष ,तौफीक अहमद खान ब्लाक अध्यक्ष रेहरा बाजार , नूर मोहम्मद ब्लाक उपाध्यक्ष,शफीकुद्दीन अहमद ब्लाक महामंत्री रेहरा बाजार , अब्दुल अलीम सोशल मीडिया प्रभारी ,सक्सेना साहब , रमेश चंद्र तिवारी समाजसेवी , दीपचंद्र जायसवाल, विष्णु प्रताप गुप्ता, अरविंद कुमार उपाध्याय, दुर्गा शंकर मिश्रा, अनिल कुमार, आदि उपस्थित रहे।