दबंगों ने महिला को मारपीट कर किया लहूलुहान
1 min readरिपोर्ट ब्यूरो चीफ गोण्डा
पुलिस ने चार आरोपितों पर मुकदमा पंजीकृत कर शुरू की कार्यवाही।
परसपुर, गोण्डा। दबंगो द्वारा मामूली विवाद को लेकर महिला को मारपीट कर घायल कर देने के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डल्लु पुरवा नन्दौर निवासिनी महिला को गांव के दबंगों ने मामूली विवाद पर पीट-पीट कर लहुलुहान कर दिया। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर मारपीट जानमाल की धमकी देने के मामले में नामजद चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि गांव के ही विपक्षियों ने उसके घर पहुंचकर गाली गलौज करते हुए मारपीट व जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि पीड़ित की तहरीर पर गांव के ही जगदीश निषाद,संगम लाल निषाद, सुनील निषाद व भिखाई निषाद के विरुद्ध विधि संगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक सभाजीत सिंह को सौंपी गई है।