पुलिस के उत्पीड़न से पलायन करने को मजबूर गरीब दंपत्ति
1 min readसंवाददाता पवन गुप्ता
रेहरा/बलरामपुर ।एक तरफ योगी सरकार गरीबों की मदद के लिये अधिकारियों को निर्देशित कर रही है कि किसी भी सूरत में गरीब को परेशान न किया जाए। लेकिन कुछ तथाकथित सफेदपोस के इशारे पर पुलिस गरीबों का उत्पीड़न कर रही है।आपको बता दें ताजा मामला बलरामपुर जनपद के रेहरा थाना क्षेत्र के बंजरिया हुसेन का है पीड़ित की पत्नी ने बताया कि फर्जी शिकायत पर रात्रि करीब 11 बजे पुलिस मेरे पति को उठा ले गई। और खूब मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। पुलिस वाले बार बार पट्टा और बेल्ट से मारने की धमकी दे रहे थे कि इसी वक्त छप्पर को गिरा दो। नही तो मार कर हाथ पैर तोड़ देंगे। जिससे बुजुर्ग दंपत्ति पलायन करने को मजबूर है। इतना ही नही छोट भैया नेता व रेहरा पुलिस से इतना परेशान है कि गत रात्रि बुजुर्ग की पत्नी फाँसी लगाकर आत्महत्या करने जा रही थी। लेकिन परिजनों की सूझबूझ से किसी तरह महिला को बचा लिया गया। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि मेरे गांव के मेहीलाल व सूर्यलाल शत्रोहन मिश्रा के सह पर फर्जी शिकायत करके परेशान कर रहे हैं। पीड़ित ने यह भी बताया कि घर के सामने मेरी पुस्तैनी जमीन है जिसपर हम तीनों भाई करीब 50 वर्षों से निवास कर रहे हैं।राजनीतिक दुश्मनी के कारण शत्रोहन मिश्रा मुझे बार-बार पुलिस द्वारा प्रताड़ित करवाते हैं पुलिसिया प्रताड़ना ने मेरे परिवार के लोग सदमे में हैं जिससे मैं परिवार सहित घर छोड़कर अन्य जगहों पर पलायन कर जाऊंगा। जिसकी जिम्मेदारी मेरे विपक्षी व शत्रोहन मिश्रा की होगी।