रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी उतरौला द्वारा परिवारिक विवाद का सफल निस्तारण
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
उतरौला/बलरामपुर।रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी उतरौला जनपद बलरामपुर में आवेदिका शबनम पत्नी रफीक पुत्री मोहम्मद मोहिउद्दीन ग्राम बगहीया निकट चमरूपुर थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर द्वारा अपने पति रफीक पुत्र मोहम्मद अली निवासी मोहल्ला सिविल लाइन जनपद बलरामपुर के खिलाफ महिला रिपोर्टिंग चौकी उतरौला जनपद बलरामपुर में एक प्रार्थना पत्र लेकर आई। जिसमें अपने पति के द्वारा मारपीट व गाली गुप्ता से संबंधित विवाद था। विवाद चौकी प्रभारी महोदया के संज्ञान में लाया गया चौकी प्रभारी महोदया द्वारा दोनों पक्षों को चौकी पर परिवार परामर्श केन्द में बुलाकर समझाने बुझाने के बाद दोनो पक्ष आपस में राजी खुशी से रहने को तैयार हुए।दोनो पक्ष चौकी प्रभारी श्रीमती अनुपमा त्यागी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए चौकी से रवाना हुए।