रामपुर मथुरा थाने के पीछे बस स्टैंड के पास पियेजल की असुविधा
1 min readरिपोर्ट – राजेश कुमार कनौजिया
रामपुर मथुरा +सीतापुर) 10 जनवरी। विकास क्षेत्र अंतर्गत विकास खंड कार्यालय रामपुर मथुरा के निकट थाना के पास बहादुरगंज मोड पर पेयजल की सुविधा न होने से आने जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि इस स्थान से यात्री बड़ी संख्या में लखनऊ, सीतापुर ,दिल्ली के लिए यात्री परिवहन निगम की बसों से जाया करते हैं। बस या अन्य वाहनों की प्रतीक्षा में उन्हें अक्सर घंटों खड़े रहना पड़ता है ।ऐसी दशा में इस स्थान पर इंडिया मार्का 2 हैंड पंप न होने से उन्हें पेयजल के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। क्षेत्र के नागरिक हरी लाल, संतोष कुमार, अरविंद कुमार ,आशीष , छोटेलाल मजहर हुसैन रामतीर्थ, सोनेलाल आदि ने स्थानीय प्रशासन से रामपुर मथुरा के ब्लॉक तिराहे पर इंडिया मार्का हैंड पंप लगाए जाने की जोरदार मांग की है।