नाबालिक को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में केस दर्ज
1 min readरिपोर्ट – प्रमोद कुमार चौहान
गोण्डा-जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने एक युवक पर अपनी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है। पीड़ित पिता ने थाने पर दी गई तहरीर में कहा है कि उनके गांव में रामलीला का कार्यक्रम हो रहा था। बीते सोमवार को रामलीला देखने गई उनकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी देर रात तक घर वापस नहीं आई। उसकी तलाश करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। पीड़ित पिता का आरोप है कि बस्ती जनपद के छावनी थाना अन्तर्गत नरसिंह पुर निवासी अनुराग दूबे पुत्र ओमप्रकाश दूबे विगत कई दिनों से गांव में प्लंबरिंग का काम कर रहा था। मेरे घर पर भी उसी ने पलम्बरिंग की थी। आरोपी पीड़ित की बेटी से फोन पर बात भी करता रहता था। उसी ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर शादी करने की नियत से भगा ले गया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।