श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मौर्या गंज मंदिर पर भव्य भंडारे का हुआ आयोजन
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240122-WA0210.jpg?fit=1024%2C797&ssl=1)
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
मौर्या गंज(बलरामपुर)अयोध्या में सोमवार को आयोजित श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा /मूर्ति प्रतिष्ठा को लेकर मौर्या गंज के मंदिर में सुन्दर पाठ का आयोजन किया गया और लोगों में अपार हर्ष का माहोल रहा। मौर्या गंज के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना हुई विविध रूपों में लोग अपनी राम भक्ति में विभोर दिखे जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा उक्त प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के क्रम में किशुनपुर ग्रांट के मंदिर मौर्या गंज में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाईव प्रसारण एलईडी वाल पर लोगों ने देखा , हवन, दीपोत्सव कार्यक्रम, व आसमानी आतिशबाजी हुई। श्रीधाम अवध की संगीत मयी कथा एवं भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमे राम भजन सुन भक्त भाव विभोर हो गये मंदिर पर विशेष पूजा अर्चना व भंडारे का आयोजन हुआ। हरिवंश सिंह मण्डल अध्यक्ष रेहरा बाजार ने मौर्या गंज मंदिर में आयोजित भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया और उन्होंने कहा कि भारत राम का है राम का रहेगा भारत के भाषा, व्यवहार, गाँव शहर सब राम मय पहले से ही था कई पीढ़ियों के सपने आज साकार हुआ है। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि किशुनपुर ग्रांट सुनील कुमार वर्मा,प्रधान देवारी खेरा राम नेवास, मंदिर अध्यक्ष राम भवन वर्मा,भाजपा जिला मंत्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, पिंटू तिवारी,संतोष कुमार सिंह, बब्लू गुप्ता,श्री चंद्र, सत्य प्रकाश मौर्य, बच्चा राम मौर्य,पूर्व प्रधान बुधीपुर धर्म प्रकाश चौहान,बृजेश कुमार गुप्ता,हिमांशु सोनी, हरीश चंद्र सोनी,राजेंद्र कुमार मौर्या आदि ग्राम वासी काफी संख्या में मौजूद रहे।