तहसील सदर के सरकारी आवास पर अवैध कब्जा बरकरार
1 min readरिपोर्ट प्रमोद कुमार चौहान
जिलाधिकारी के आदेश पर भारी पड़ रहे तहसील सदर के उप जिलाधिकारी।
एसडीएम सदर के कार्यशैली पर लग रहे गंभीर सवालिया निशान।
फोटो
गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा बीते 26 अक्टूबर को दिए गए आदेश के बावजूद तहसील गोंडा सदर के टाइप-01 भवन के आवास में अपर जिला सूचना अधिकारी अनिल कुमार सिंह का अवैध कब्जा बरकरार होने से एसडीएम सदर के कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहा है। विदित हो कि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में एसडीएम सदर सुशील कुमार द्वारा कार्यालय पत्रांक- 201 दिनाँक 22.12.2023 को अवैध कब्जेदार को नोटिस भेजकर एक सप्ताह के अंदर अवैध कब्जा खाली करने को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात अभी तक अवैध कब्जा ना हटने से एसडीएम सदर के कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहे हैं। प्रकरण की जानकारी लेने पर एसडीएम सदर ने कहा देखते हैं।