Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

शिक्षिका अन्तिमा सिंह ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालिफाई कर बढ़ाया मान

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा

क्षेत्र में हर्ष,बधाईयों का लगा तांता

कर्नलगंज, गोण्डा। मंजिल उन्ही को मिलती है जिनके सपनो में जान होती है पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।यह कहावत क्षेत्र के सरयू डिग्री कॉलेज में वर्तमान में कार्यरत शिक्षिका श्रीमती अन्तिमा सिंह पर सटीक बैठती है। जिन्होंने अपने सेल्फ स्टडी और मेहनत के बल पर यूजीसी नेट, दिसम्बर-2023 की परीक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालिफाई कर डिग्री कालेज और अपने परिवार तथा क्षेत्र का मान बढ़ाया है। शिक्षिका की सफलता पर महाविद्यालय के कई शिक्षकों सहित समस्त महाविद्यालय परिवार व सगे संबंधियों,शुभचिन्तकों ने हर्ष जताते हुए बधाई दी है।सरयू डिग्री कॉलेज,करनैलगंज (गोंडा) में गृह विज्ञान प्रवक्ता के पद पर वर्तमान में कार्यरत शिक्षिका श्रीमती अन्तिमा सिंह ने यूजीसी नेट दिसम्बर-2023 की परीक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालिफाई किया है। उनकी इच्छा बचपन से यह थी कि उच्च शिक्षा सेवा में जायें। उन्होंने बताया कि मेरी सफलता में सेल्फ स्टडी,यू ट्यूब के कुछ वीडियोज़ और प्रीवियस ईयर के पेपर्स की अहम भूमिका रही है। उनकी इस सफलता पर डिग्री कालेज के प्राचार्य डा० आर०बी० सिंह, अजय सिंह, अमरेश मौर्य, विजय यादव एवं कई शिक्षकों सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने हर्ष जताते हुए बधाई दी है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.