ठगी किए गए रुपये को साइबर क्राइम सेल द्वारा कराये गये वापस
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240201-WA0140-scaled.jpg?fit=1024%2C578&ssl=1)
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।विदित हो कि दिनांक 01.12.2024 को शिकायतकर्ता अवध नरेश द्विवेदी पुत्र भीष्म दुबे निवासी ग्राम आटादुबे पुरवा परसपुर, अकोहरी जनपद गोण्डा जो कि वर्तमान समय में कार्यालय जिला कृषि अधिकारी जनपद बलरामपुर में कनिष्ठ अभियन्ता के पद पर नियुक्त हैं, द्वारा जनपदीय साइबर क्राइम सेल पहुंचकर शिकायत की गयी थी कि “शिकायतकर्ता एचडीएफसी बैंक का क्रेडिटकार्ड धारक है, आज दिनांक 01.12.2023 को जालसाजो के द्वारा अपने को एचडीएफसी बैंक का अधिकारी बताकर क्रेडिट कार्ड पर एक्टिवेट प्रोटेक्शन हटाने के नाम पर धोखाधड़ी करके गलत तरीके प्रोसस करवाकर क्रेडिट कार्ड से 1,06,772 रुपये निकाल लिए गए हैं”। जिस पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा जनपदीय साइबर क्राइम सेल को तत्काल जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देशानुसार साइबर क्राइम सेल द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए उक्त धनराशि संबंधित बैंक/गेटवे के माध्यम से बरामद करते हुए धोखाधड़ी की धनराशि में से 98,000 रुपये शिकायतकर्ता के बैंक खाते में वापस करा दी गयी है, शेष कार्यवाही की जा रही है। उक्त शिकायतकर्ता द्वारा धोखाधड़ी की धनराशि अपने बैंक खाते में वापस मिल जाने पर जनपदीय साइबर टीम व बलरामपुर पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया गया।