हरबंशपुर जलाशय में विश्व वेटलैंड दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया बर्ड फेस्टिवल
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240202-WA0147.jpg?fit=1024%2C577&ssl=1)
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर। कुवाना रेंज में स्थित हरबंशपुर जलाशय में आज विश्व वेटलैंड दिवस के अवसर पर बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के प्रवासी पक्षियों तथा जलाशय में रहने वाले स्थानीय पक्षियों का परिचय वन विभाग के द्वारा स्कूली बच्चों को कराया गया।
इस दौरान श्री हनुमान जन शिक्षण संस्थान के बच्चों समेत विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे भी जलाशय में मौजूद रहे जहां मौजूद क्षेत्रीय वनाधिकारी जेपी गुप्ता ने बच्चों को आद्रभूमि के बारे में बताते हुए विभिन्न प्रकार के प्रवासी पक्षियों से भी परिचित कराया साथ ही साथ में उन्होंने कहा कि जहां आद्रभूमि होती है वहीं पक्षियों का वास स्थान होता है।इस दौरान वहां मौजूद वन उप निरीक्षक रामखेलावन मिश्रा ने भी बच्चों को वेटलैंड दिवस के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वन विभाग के कुवाना रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी जेपी गुप्ता समेत वन दरोगा रामखेलावन मिश्रा, एजाज अहमद एवं वनरक्षक श्रवण कुमार सिंह, दूधनाथ,सोनू , विकास शुक्ला तथा वन विभाग के दर्जनों कर्मचारी एवं क्षेत्र के सभ्रांत व्यक्ति पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनूप कुमार मिश्रा उर्फ डब्बू मिश्रा, नन्दकिशोर प्रधान,हरबंसपुर ग्राम प्रधान चम्बल व सैकड़ों ग्रामीण भी हरबंशपुर जलाशय में मौजूद रहे।