Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

दो वर्षों से अधूरी पड़ी सड़क, जिम्मेदार मौन

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा

कर्नलगंज,गोण्डा। एक तरफ सरकार जहाँ ग्रामीण इलाकों में हर घर नल योजना के तहत सब को जलापूर्ति करने के नाम पर लाखों करोड़ों रूपये को पानी की तरह खर्च कर रही है और उसके लिये ग्रामीण इलाकों में पानी की पाईप लाइन बिछाई जा रही है। जिसको लेकर गाँव की सड़कों के बीच से उसकी खुदाई करके उस लाइन को बिछाया जाता है। वहीं कहीं-कहीं तो उसे ठेकेदार पूरा कर देते हैं पर कई जगह उसकी खुदाई करके मिट्टी डालकर ही छोड़ देते हैं। जिसकी वजह से ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के हलधरमऊ ब्लॉक के ग्राम गद्दौपुर पूरे छिटुवापुर गांव में बीते दो वर्षों से सड़कों की खुदाई करके उसको इसी तरह छोड़ दिया गया है। दरअसल गाँव में पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन को बिछाया गया था। लेकिन इसमें कार्य करने वाले ठेकेदार की उदासीनता और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते दो वर्षों से सड़क खंडहर बन गई है। बरसात के मौसम में यहाँ लोगों को निकलना मुश्किल होता है वहीं कई ग्रामीण इसकी चपेट में आकर चोटिल भी हो जाते हैं। ग्रामीणों ने इस समस्या को कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को बताया है पर अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है। अब देखना यह है कि जिम्मेदार विभाग द्वारा इस पर ध्यान देते हुए इस समस्या का समाधान कब तक किया जाता है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.