Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

बैंक लूट का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,कैश बरामद

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा

हंसिए के बल पर दिया था वारदात को अंजाम।

गोण्डा। जनपद मुख्यालय के गोंडा शहर स्थित वीआईपी इलाके में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में शुक्रवार को दिन दहाड़े हुई लूट की वारदात की जांच में जुटी पुलिस की शुक्रवार की देर रात आरोपी संग मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देख लुटेरे ने दो राउंड फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा। इस ऑपरेशन में लुटेरे के पैर में गोली लगी है और वह घायल हुआ है। आरोपी को जिला अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि गोंडा शहर के वीआईपी इलाके में स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की सिविल लाइन शाखा में बाइक सवार लुटेरे ने शुक्रवार की सुबह 11:30 बजे बैंक कैशियर श्वेता गौड़ के गर्दन पर हंसिया रखकर 8.54 लाख रूपया लूट लिया था और फरार हो गया था। शहर के सबसे सुरक्षित समझे जाने वाले इलाके में हुई लूट की वारदात से जिले में हड़कंप मच गया था। घटना की सूचना पर डीआईजी देवीपाटन मंडल अमरेंद्र प्रसाद सिंह व एसपी विनीत जायसवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था। लुटेरे की धरपकड़ के लिए एसओजी समेत पांच पुलिस टीमों को लगाया गया था। खुद को पुलिस के शिकंजे में फंसता देख आरोपी लुटेरा फोरबिसगंज के पास सीडब्लूसी दफ्तर के सामने बाइक व नगदी छोड़कर फरार हो गया था। लूट की रकम व बाइक बरामद करने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही थी। रात करीब 9 बजे एसओजी व नगर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम से लुटेरे की मुठभेड़ हो गई। गोंडा-लखनऊ हाईवे पर स्थित हारीपुर कुर्मिनपुरवा गांव के पुलिस टीम ने लुटेरे को घेर लिया। पुलिस की घेराबंदी से बचने के लिए आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि लुटेरे ने पुलिस टीम पर दो राउंड फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए लुटेरे को धर दबोचा। इस कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी है और वह घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। आरोपी की पहचान नगर कोतवाली क्षेत्र के फोरबिसगंज पंतनगर के रहने वाले राकेश गुप्ता के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। इस मुठभेड़ में एसओजी प्रभारी सर्वजीत गुप्ता, साइबर सेल प्रभारी शादाब आलम, कांस्टेबल रणधीर सिंह, लोकेश नागर, हेड कांस्टेबल पंकज सिंह और नगर कोतवाली टीम शामिल रही।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.