जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ संपन्न
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से संबंधित अधिकारी निस्तारण करें सुनिश्चित -जिलाधिकारी
फरियादियों को बार-बार ना लगाना पड़े दफ्तरों के चक्कर – जिलाधिकारी
बलरामपुर।शासन की मंशानुरूप अमजानमास की शिकायतों एवं समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु माह के प्रथम शनिवार पर संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में तहसील उतरौला में संपन्न हुआ।संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने आमजनमानस की शिकायतो एवं समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना एवं कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया। अन्य शिकायतों का संबधित विभागों के अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण करते हुए 03 दिवस के भीतर निस्तारित कियें जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करेंगे, जनमानस कों शिकायतों के निस्तारण के लिए बार- बार दफ्तरों के चक्कर ना लगाना पड़े।उन्होंने कहा की लॉ एंड ऑर्डर की दृष्टि से संवेदनशील सभी विवादों को गंभीरता से लिया जाए एवं अति सक्रियता के साथ निस्तारण किया जाए। जमीन से जुड़े विवादों में कनूनगो एवं लेखपाल द्वारा मौके पर जाकर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों से जुड़ी शिकायते/समस्याएं ज्यादा आ रहीं है ,इसका संबंधित अधिकारी आकलन करें एवं कार्यप्रणाली में सुधार करते हुए एवं फील्ड में जाकर प्रमुखता से जनसमस्यो को हल करें।आगामी वित्त वर्ष अपनी समाप्ति की ओर है पीडब्ल्यूडी समेत सभी विभाग वित्त वर्ष में स्वीकृत सभी कार्य प्रारंभ करा दे।आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सभी नोडल अधिकारी समेत सभी जनपद स्तरीय अधिकारी सौपे गए कार्यों से भलीभाती अवगत हो जाए तथा पूरी ईमानदारी,निष्ठा एवं दक्षता के साथ चुनाव ड्यूटी का निर्वहन करें।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, एसडीएम उतरौल, सीओ उतरौला, पीडी डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।