Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

किसान महापंचायत की बैठक का किया गया आयोजन

1 min read

संवाददाता पवन गुप्ता

सादुल्लानगर/बलरामपुर।किसान महापंचायत की बैठक ए जी हाशमी इण्टर कॉलेज के खेल मैदान में रविवार को आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह ऊर्फ शैलू व विशिष्ठ अतिथि भाकियू प्रदेश अध्यक्ष चौधरी हरिनाम सिंह वर्मा को किसान यूनियन के नेताओं ने पुष्प गुच्छ देकर व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही किसान का हित की बात करती है।जबकि अन्य पार्टियां किसानों कि हित की बात नहीं करते है। इस सरकार मे किसान की आय दुगनी और गैस सिलेंडर व विजली 18 घंटे रहती हैं।पूर्व सरकारों में व्यापारी मालो माल,किसान परेशान था। हत्या लूट डकैती जैसी घटना करने मे अपराधी काप रहा है।बहन बेटियां अब सुरक्षित है ।विशिष्ट अतिथि भाकियू प्रदेश अध्यक्ष चौधरी हरिनाम सिंह वर्मा ने कहा कि किसान अंगूर की तरह गुच्छा बनकर रहेगा तो सरकार व अधिकारी कर्मचारी को उनकी बात मानने को मजबूर होना पड़ेगा और उन्हें बिजली पानी मुफ्त मिलेगा और किसान पर अत्याचार नही होगा ।इसी क्रम मे प्रदेश प्रभारी आशू चौधरी,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष खुर्शीद आलम, व्लाक प्रमुख गैसड़ी शक्ति सिंह ने किसान पंचायत को सम्बोधित किया।इस अवसर पर सहनशाह आलम,दिलीप पांडेय,विश्वनाथ पटेल,तुफैल अहमद,नसीम अहमद,फखरूद्दीन खान,जबीबुल्ला,हमजा ,इमरान, राम अवध शर्मा,ज्ञान चन्द्र सोनी,मो कादिर अंसारी, राम अजोर ,नन्हा गुप्ता ,राजू सोनी ,दिलीप मौर्य, राम प्रकाश, पंकज श्रीवास्तव, मनोज कुमार व विनय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.