रिपोर्ट -विपिन कुमार श्रीवास्तव
कब्जे से चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल किया बरामद
गोण्डा।पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा के नेतृत्व में थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत मु0अ0स0 -46/2024, धारा 379 भादवि से सम्बन्धित प्रकाश में आये शातिर अभियुक्तगण बब्लू सोनकर,अनिल कुमार मिश्रा को मऊ शमशाबाद के आगे जनकौरा जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है। उप निरीक्षक विवेक कुमार मय टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों के चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत चोरी की मोटरसाइकिल से साथ 02 शातिर मोटर साइकिल चोर बब्लू सोनकर,अनिल कुमार मिश्रा को मऊ शमशाबाद के आगे जनकौरा जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया, उनके कब्जे से 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल डिस्कवर न0 UP47F4986 चोरी की बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना इटियाथोक में मु0अ0स0- 46/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर धारा 411 भादवि का बढोत्तरी किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना इटियाथोक में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।