विदाई समारोह का किया गया आयोजन
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
रेहरा बाजार(बलरामपुर) आज दिनांक 07/02/24 को हनोमान प्रसाद वर्मा इंटर कॉलेज रेहरा बाजार में कक्षा 12 के बच्चो का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे जूनियर बच्चो के द्वारा फूल , टीका, तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस दौरान कक्षा बारहवीं और ग्यारहवीं के छात्रों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और खट्टी -मीठी यादों को शेयर किया। इस पूरे धमाल में बारहवीं के छात्रों के चेहरे पर ख़ुशी तो दिखी लेकिन स्कूल से विदाई के दर्द को वे छुपा नहीं सके। फेयरवेल पार्टी के दौरान स्पीच और अपनी अदाओं के जादू से छात्रों ने सबका खूब मनोरंजन किया।बारहवीं के छात्रों ने इस दौरान अपने हर सब्जेक्ट के टीचरों को भी याद किया। इस दौरान कई छात्रों ने मंच से अपने उस अनुभव को भी शेयर किया जो पढ़ने के दौरान इस स्कूल से उन्होंने ग्रहण किया था। इस मौके पर अध्यापक ने बच्चो को स्पीच देकर मनोबल बढ़ाया।इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकाएं, प्रबंधक डॉ रजत वर्मा ,प्रभारी चंद्रभान वर्मा, प्रधानाचार्य महेश कुमार वर्मा, रामदेव वर्मा, सहायक अध्यापक राजमणि मिश्रा, बीके श्रीवास्तव ,प्रेम कुमार वर्मा, ऋषभ शुक्ला,अवनीश कुमार सिंह, महेश्वरी प्रसाद तिवारी, रोहित वर्मा ,अवधेश कुमार शुक्ला, शिवा चंद्र वर्मा ,दीपिका मिश्रा, अंकिता शर्मा , महिमा शुक्ला, ज्ञान प्रकाश तिवारी, रामकुमार वर्मा, प्रियंका गुप्ता, प्रियंका वर्मा,पूजा वर्मा , आरती, हरी राम वर्मा , अनीता देवी समेत काफी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।