पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने पुलिस चौकी मजगवां का किया औचक निरीक्षण
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240209-WA0188.jpg?fit=1024%2C490&ssl=1)
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
तत्काल किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों की सतर्कता की जांच
बलरामपुर आज दिनांक 09.02.2024 को में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के दृष्टिगत थाना पचपेड़वा अंतर्गत पुलिस चौकी मजगवां का औचक निरीक्षण किया गया व तत्काल किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों की सतर्कता की जांच की गई।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकी परिसर की सुरक्षा एवं ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों की सतर्कता की जांच की गई।तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा इण्डो-नेपाल बार्डर के सीमावर्ती के गांवों/कस्बों/ पगडंडियों आदि जगहों पर पैदल गस्त किया गया तथा संदिग्ध गतिविधियों/ तस्करी/वन-कटान की रोंकथाम व शांति सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।इस दौरान क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राघवेन्द्र सिंह व मजगवां चौकी के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।