नहाने गये युवक की नदी में डूबकर मौत,मचा कोहराम
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम फत्तेपुर कोटहना के बंधिया घाट स्थित सरयू नदी में नहाने गये युवक की नदी में डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया और विधिक कार्यवाही में जुट गई। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है।रामदयाल पुत्र रामसकुच निवासी ग्राम धनावा थाना परसपुर ने कोतवाली कर्नलगंज में दी गई लिखित सूचना में कहा है कि दिनांक 09.02.2024 शुक्रवार को उनका लड़का धर्मपाल पुत्र रामदयाल उम्र 36 वर्ष स्नान करने बंधिया घाट फत्तेपुर कोटहना समय करीब सांय 4 बजे आया था। जो कपड़ा निकालकर सरयू नदी में नहा रहा था और नदी में सैवाल ज्यादा होने के कारण उसी में फंसकर पानी में डूब गया। जिसका काफी तलाश करने के बाद दिनांक 10.02.2024 को दिन में समय करीब 11:30 बजे उसका शव पानी में मिला है,जिसे निकालकर बाहर किया गया है। उसके लड़के की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया और विधिक कार्यवाही में जुट गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हेमन्त कुमार गौड़ ने बताया कि शव को नदी से बाहर निकलवाकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।