Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

अपना दल एस पार्टी का मासिक बैठक हुआ संपन्न

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

उतरौला (बलरामपुर) आज दिनाँक 10 फ़रवरी 2024 को अपना दल एस विधानसभा 293 उतरौला की मासिक बैठक विधानसभा अध्यक्ष मंशाराम वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि रूप में पधारे प्रदेश कार्यकरणी सदस्य अल्पसंख्यक मंच जनाब ताजुद्दीन ख़ान साहब, सुनील राधेश्याम वर्मा प्रदेश महासचिव युवा मंच का अपना दल एस के कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने – अपने संबोधन में बताया कि पार्टी में सभी लोगों को अधिक से अधिक शामिल किया जाए तभी अपना दल एस को मजबूती मिलेगी। हम सबको तीसरे नंबर से संतुष्ट नहीं हैं,पार्टी को नंबर एक बनाना है ।इस अवसर पर विनोद कुमार वर्मा,रामफेर वर्मा (बांदा )नरेंद्र कुमार वर्मा प्रधान, हेमंत कुमार वर्मा, गणेश कुंवर पाल वर्मा, शिवनाथलाल विश्वकर्मा,नरेंद्र कुमार चौहान ,रामलखन वर्मा, किशन यादव,नसरुद्दीन खान,रामचेत वर्मा,जैस वर्मा,समसुद्दीन खान, हरिहरि सिंह,संजय वर्मा,संचित वर्मा,विष्णू विश्वकर्मा,सफीउद्दीन ख़ान,अल्ताब खान,आशिफ खां, प्रदीप कुमार शुक्ला,मोहम्मद अहमद,सज्जाद अली,रमजान अली, नफीश खान, वईफ अहमद, दिलशाद,निज़ाम खान, आरिफ़ खान,सलीम ख़ान, अदील खान,पप्पू वर्मा,आसिफ़ रजा खां सहित तमाम कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.