शादी में फौजी ने बरसाई गोलियां,महिला की मौत,आधा दर्जन लोग घायल
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240215-WA0133.jpg?fit=519%2C1152&ssl=1)
छपिया थाना क्षेत्र के बहुलीखोरी गांव में गली में टीन का चद्दर रखने को लेकर हुए विवाद में शादी के मंडप में फौजी राजू यादव ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी,घटना में दूल्हे की मामी झिंपटता (58) की मौत हो गई वही दूल्हे अमनदीप समेत आधा दर्जन लोग रामदेव (50),थिरथराज(70),दीपक(29),पिंकी(29),सत्यम(17),लक्ष्मी यादव(35),किशोर(18) इत्यादि लोग घायल हो गए,सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी पर लाया गया सीएचसी अधीक्षक अमित ने अपनी टीम के साथ स्थिति को संभालने की कोशिश की लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर जिला मुख्यालय रेफर कर कर दिया,मौके पर तैनात एंबुलेंस कर्मचारी ने इस घटना की सूचना जिला प्रोग्राम मैनेजर संजय पाण्डेय को दिया,संजय पाण्डेय ने क्षेत्रीय एंबुलेंस प्रभारी राजन कुमार को लाइन पर लेकर सभी मरीजों के लिए एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की,गंभीर रूप से 5 घायलों को अपनी गाड़ी में बैठाकर जिला अस्पताल के लिए एंबुलेंस कर्मी रवाना हो गए और पूरे रास्ते लहूलुहान मरीजों की मरहम पट्टी करते हुए ईएमटी अजय पांडेय,बृजेश कुमार ने साथी पायलट अजय कुमार,सर्वेश शुक्ला की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया,जहा से दो लोग को लखनऊ रेफर कर दिया गया,घटना की सूचना मिलते ही एसओ और चौकी प्रभारी दिलीप सिंह गांव पहुंचे और स्थिति संभाली,देखते ही देखते पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया इसके बाद एस पी विनीत जायसवाल सीओ आरके सिंह नायब तहसीलदार अन्नू सिंह भी पहुंच गए,एसपी विनीत ने घटना में करीब आठ दश राउंड फायरिंग होने की बात कही,डीआईजी ने कहा कि पीड़ित की हर प्रकार की सहायता की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा ।