महर्षि विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240215-WA0139.jpg?fit=1024%2C1011&ssl=1)
रिपोर्ट – प्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर गोण्डा- बृहस्पतिवार को महर्षि विद्या मंदिर मनकापुर में वाषिकोत्सव का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभांरभ गुरू पुजन के पश्चात उपजिलााधिरी मनकापुर राजीव मोहन सक्सेना तथा दुर्गेश सोनी चेयरमन मनकापुर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर के किया गया। उसके पश्चात बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत किये गये जिनमें से इतनी सी हसी दिल हैं छोटा स, राम आयेगे तो आगना सजाएगी, शिव ताडव, मेरी चौखट पर चल कर राम आयेगे, तथा विभिन्न प्रकार के नाटकों का प्रस्तुतिकरण बच्चों द्वारा किया गया। इन सभी प्रस्तुतियों ने अभिभावक तथा शिक्षक गण, विशिष्ट अतिथि विभिन्न मीडिया कर्मीयों द्वारा इनकी सराहना की गई उपजिलाधिरी मनकापुर राजीव मोहन सक्सेना ने अपने संबोधन में बच्चों को कड़ी मेहनत करने तथा आने वाली परीक्षाओं के लिए शुभकमनायें दी। मनकापुर चेयरमैन द्वारा बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सरहना की गई । प्राचार्य डा० पीताम्बर सिंह वार्षिक रिपॉट में बताया गया कि सत्र 2022-23 में कक्षा 10 वीं की रक्षिता मिश्रा द्वारा 95% अंक तथा कक्षा 12 वीं आकर्ष वर्मा आदित्य कुमार विज्ञान तथा वाणिज्य वर्ग में 92% 95% अंक प्राप्त किए गए प्राचार्य द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।वार्षिक कार्यक्रम में सभी शिक्षाकों को कड़ी मेहनत करने तथा बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम को मनमोहक प्रस्तुति करण कराने के लिए धन्यवाद दिया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेo केo मिश्रा, मणिकान्त वर्मा, सुरेन्द्र कुमार वर्मा, अमित उपाध्याय, बृजेश त्रिपाठी, शक्ति भूषण, आर एस कुश्वाह, प्रीता पाण्डे, रेखा यादव शीतल पाल, अंजू सिह, किरण तिवारी सरिता तिवारी, अनीता मौर्य, प्रेरना आदि उपस्थित रहें।