Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

अवैध बोरिंग के साथ धड़ल्ले से शहर में चल‌ रहा गाड़ी धुलाई सेन्टर

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा

लाखों लीटर पीने का पानी हो रहा बर्बाद, जिम्मेदार अंजान।

गोण्डा। हम हमेशा से सुनते आए हैं जल ही जीवन है। जल है तो कल है। यह भी जानते हैं कि जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती। इसके बावजूद अपने नगर में रोज ही भारी मात्रा में पानी बर्बाद कर दिया जाता है। पीने के पानी से गाड़ियां धोई जाती हैं। वह भी अवैध रूप से सरकारी जमीन गांधी पार्क गोंडा के दीवाल से सटाकर बोरिंग करवाकर लाखों लीटर पानी का दोहन रोज होता है जो सरकार के मन्सूबो पर पानी फेर रहा है और जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़कर चलें जाते है। वहीं लोगों द्वारा यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि जलकल विभाग सहित अन्य अधिकारियों के नजर में व जानकारी के बाद भी इस तरह से सरकारी जमीन पर प्राइवेट बोरिंग पंप लगाकर व्यापारिक गतिविध इस्तेमाल कर लगातार गाड़ी की धुलाई कर राजस्व को चूना लगा रहे हैं। इस तरह से सरकारी जमीन गांधी पार्क गोण्डा के जमीन पर अवैध तरीके से बोरिंग करवाकर पीने के पानी का दोहन और गाड़ियों के रोड पर खड़े होने से रोड पर भी काफी जाम लगा रहता है। गोण्डा जनपद के लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज से लेकर गांधी पार्क के गेट तक कई गाड़ी सर्विस (धुलाई ) के कई अवैध प्राईवेट बोरिंग पंप लगे हैं जो लगातार पीने के पानी को बर्बाद करते हुए देखे जा सकते हैं। गाड़ी सर्विस धुलाई के लिए जब स्थानीय लोगों से जानकारी ली गई तो लोगों ने बातचीत में बताया की गाड़ी सर्विस धुलाई केन्द्र अवैध रूप से संचालित है जो अवैध के साथ-साथ एक बोरिंग से दूसरे बोरिंग की दूरी 300 मीटर रखना चाहिए लेकिन सरकारी जमीन पर प्राइवेट बोरिंग कराने वाले लोगों ने इस दूरी का भी ध्यान नहीं रखा गया है। इनके द्वारा लगभग रोज हजारो लीटर पीने के पानी का दोहन कर बर्बाद किया जाता है यही नहीं नाले भी उफान पर रहते है जिससे गंदगी का अम्बार लगा रहता है। रोड के किनारे की पटरियों पर इधर-उधर गाड़ियों के खड़े होने से रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है और स्कूल और कालेजों की छात्रा छात्राओं को आने जाने में काफी परेशानी होती है। इस सम्बन्ध में नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी से दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन बन्द होने के कारण उनसे वार्ता नहीं हो सकी।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.