फुलवरिया बायपास चौराहे का 08 लाख की लागत से होगा सौंदर्यीकरण
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240217-WA0021.jpg?fit=1024%2C578&ssl=1)
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
जिलाधिकारी ने फुलवरिया बायपास चौराहा का निरीक्षण चौड़ीकरण एवं हाईमास्ट लाइट लगाए जाने का दिया निर्देश
बलरामपुर।जिलाधिकारी अरविंद सिंह की पहल पर फुलवरिया बायपास चौराहे का सीएसआर फंड से 08 लाख रुपए की लागत से सौंदरीकरण एवं चौड़ीकरण होगा।जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा चौराहे का निरीक्षण करते हुए दोनो ओर हाईटमास्ट लाइट लगाए जाने का निर्देश दिया। चौराहे पर भरी ट्रकों के आवागमन का भार ज्यादा होने के कारण चौराहे का और चौड़ीकरण किए जाने जाने एवं सड़क के दोनो तीव्र मोड़ को सही किए जाने का निर्देश दिया।फुलवरिया बायपास चौराहे का चौड़ीकरण से यातायात व्यवस्था और सुगम एवं सुदृण होगी तथा दुर्घटना आदि की संभावना भी कम होगी।इस अवसर पर अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड ,सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड,प्रबंधक चीनी मिल राजीव अग्रवाल उपस्थित रहें।