पुलवामा में शहीद परिवार के सम्मान में आयोजित हुआ सभा
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240217-WA0181.jpg?fit=709%2C562&ssl=1)
रिपोर्ट – ब्यूरो चीफ लखनऊ
लखनऊ।शहीदों के सम्मान में आज लखनऊ में जानकी सेवा संस्थान/श्रद्धा जनकल्याण समिति द्वारा एक भव्य सभा का अयोजन हुआ जिसमे पुलवामा हमले में शहीद परिवार के सदस्य उपस्थित रहे जिनको संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया सभा में बोलते हुए लोहिया कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि सैनिक ही देश के असली हीरो है इनका और इनके परिवार का सम्मान होना चाहिए और शहीद हुए सैनिकों के परिवार को सरकार के तरफ से विशेष लाभ दिया जाना चाहिए विकास तिवारी ने कार्यक्रम के आयोजक रामेंद्र श्रीवास्तव का आभार व्यक्त किया कहा इस तरह के अयोजन से देश के युवाओं में देशप्रेम बढ़ता है और सैनिकों के परिवार को हौसला मिलता है कार्यक्रम में मुख्य रूप से अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु,पार्षद द्रोपती रावत विधायक प्रतिनिधि,सांसद प्रतिनिधि और कई संगठनों के कर्मचारी नेता समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।