महिला कोटेदार पर ग्रामीणों ने जड़े राशन कार्ड पर्ची फाड़ने तथा घटतौली जैसे गंभीर आरोप
1 min readरिपोर्ट -गौतम सिंह चौहान
आरोपी के घेरे में घीरी विकासखंड रामपुर मथुरा की महिला कोटेदार
रामपुर मथुरा सीतापुर।विकासखंड रामपुर मथुरा के अंतर्गत धाधी में स्थित सस्ते गल्ले की दुकान का प्रकरण सामने आया है जहां की महिला कोटेदार ममता तिवारी बताई जा रही हैं गरीबों के पेट काट कर अपना पेट भरने का काम महिला कोटेदार के द्वारा किया जाता है एक तरफ भाजपा सरकार दावे कर रही है कि कोई गरीब ग्रामीण भूख से ना मारे वहीं पर इन सब बातों को ताक पर रखकर महिला कोटेदार काम कर रही हैं और गरीब ग्रामीण अपने बच्चों का पेट पालने में असमर्थ हैं ग्रामीणों का आरोप यह भी है कि महिला कोटेदार ममता तिवारी के द्वारा राशन कार्ड की पर्चियां फाड़ दी जाती है और राशन भी दलित लोगों को नहीं दिया जाता है और तो और दो से ढाई किलो ग्राम राशन घाटोली का भी आप ग्रामीणों ने लगाते हुए कहा कि हम लोग इस समस्या से काफी दिनों से झेल रहे हैं वही संदीप सिंह पुत्र कुंवर सिंह,अवध राम, राममूर्ति पुत्र मिश्री लाल, शिवदेवी पत्नी राजेश, संतोष सिंह पुत्र अमल सिंह, पराग पुत्र मिश्री लाल, ने बताया कि महिला कोटेदार के द्वारा पर्चियां तो फाड़ी ही जाती हैं साथ में दो से तीन किलो तक का राशन भी काम दिया जाता है तो और दलित लोगों को आप शब्द बोलकर गल्ले की दुकान से डांट फटकार लगाकर भगा दिया जाता है आखिर ऐसा क्यों है जिसकी शिकायत महमूदाबाद सप्लाई इंस्पेक्टर शांतनु सिंह से की गई तो उन्होंने बताया कि जांच कर आवश्यक कार्यवाही महिला कोटेदार पर की जाएगी।