आरक्षी परीक्षा में 03 सॉल्वर ,01अभ्यर्थी व 01 सहयोगी सहित 05 अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240219-WA0012-scaled.jpg?fit=1024%2C462&ssl=1)
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में जनपद में आयोजित पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा 2023 को नकल विहीन कराने तथा परीक्षा में किसी भी प्रकार की धांधली रोकने के क्रम में श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में व बृज नन्दन राय क्षेत्राधिकारी सदर बलरामपुर के मार्गदर्शन में व शैलेश सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर बलरामपुर के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस के सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा हेतु भर्ती बोर्ड द्वारा निर्गत परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार आयोजित परीक्षा में परीक्षा केन्द्र एम0एल0के0पी0जी0 कालेज बलरामपुर में परीक्षार्थी संजय विश्वकर्मा पुत्र राम नरेश शर्मा निवासी मोतीपुर टिकैत जनपद देवरिया उ०प्र० के स्थान पर कुन्दन यादव पुत्र फुलेन्द्र यादव निवासी महेश्या त्रिवेणीगंज जनपद सुपोल राज्य बिहार परीक्षा दे रहे थे व उनके सहयोगी जयप्रकाश विश्वकर्मा पुत्र राम नरेश शर्मा निवासी मोतीपुर टिकैत जनपद देवरिया उ०प्र० थे एवं परीक्षा केन्द्र बालिका इंटर कालेज बलरामपुर में परीक्षर्थी सूरज प्रसाद पुत्र दिनेश प्रसाद निवासी फूलेहरा वीर भण्डा थाना भाटपार रानी जनपद देवरिया उ०प्र० के स्थान पर राजन प्रसाद पुत्र जितेन्द्र कुमार निवासी माधवडीह थाना हरपुर जनपद मुंगेर राज्य बिहार व परीक्षा केन्द्र शारदा पब्लिक स्कूल बलरामपुर में परीक्षार्थी रविकेश कुमार गौड पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात के स्थान पर राजन प्रसाद पुत्र जितेन्द्र कुमार निवासी माधवडीह थाना हरपुर जनपद मुंगेर राज्य बिहार, परीक्षा केन्द्र सिटी मांटेसरी स्कूल बलरामपुर में परीक्षार्थी उपेन्द्र कुमार यादव पुत्र राम नरेश यादव जनपद देवरिया के स्थान पर नितिश कुमार पुत्र लक्ष्मी सिंह निवासी मनगरबा थाना असरगंज जनपद मुंगेर राज्य बिहार द्वारा परीक्षा दिया जाना तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों से रूपया लेकर उनकी जगह परीक्षा देने का कार्य करने वालो का एक गिरोह होने के तथ्य प्रकाश में आये हैं। प्रकाश में आये तथ्यो के आधार पर उक्त गिरोह के कुन्दन यादव पुत्र फुलेन्द्र यादव निवासी महेश्या त्रिवेणीगंज जनपद सुपोल राज्य बिहार व सहयोगी साथी का होना तथा उसके सहयोग में जयप्रकाश विश्वकर्मा पुत्र राम नरेश शर्मा निवासी मोतीपुर टिकैत जनपद देवरिया उ०प्र० व अन्य सहयोगी व द्वितीय गिरोह का गिरोह के नितिश कुमार पुत्र लक्ष्मी सिंह निवासी मनगरबा थाना असरगंज जनपद मुंगेर राज्य बिहार तथा कुछ अन्य सदस्यों को सम्मिलित होना बताया गया हैं। जिसके आधार पर थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर पर क्रमशः मु०अ०सं० 44/2024 धारा 419,420,467,468,471,120बी भादवि व धारा 4/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 व मु०अ०सं० 45/2024 धारा419,420,467,468,471,120 बी भादवि व धारा 4/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 के तहत पंजीकृत किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।