Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

जनपद स्तरीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का हुआ भव्य आयोजन

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

जनपद में धरातल पर आया 415.35 करोड़ के निवेश प्रस्ताव

जनपद में निवेश की भरपूर संभावनाएं, जनपद की आर्थिक गतिविधि को मजबूत करने के लिए आगे आकर निवेश करें उद्यमी – जिलाधिकारी

केंद्र एवं प्रदेश सरकार की नीतियों से उद्यमी निवेश को हो रहे प्रोत्साहित -विधायक सदर

बलरामपुर जनपद स्तरीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का भव्य आयोजन आयोजन विकास भवन सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अरविंद सिंह एवं विधायक बलरामपुर पल्टूराम उपस्थित रहे।कार्यक्रम में लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के लाइव प्रसारण के दौरान प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का वर्चुअल संबोधन उपस्थित गणमान्य एवं उद्यमियों द्वारा सुना गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने कहा कि जनपद को आर्थिक रूप से मुख्य धारा में जोड़ने के लिए यह कार्यक्रम अति महत्वपूर्ण है। जनपद में उद्यमिता को बढ़ावा देकर आर्थिक संपन्नता की ओर तेजी से बढ़ा जा सकता है।उन्होंने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश से आज पूरे भारत एवं विश्व में अपने दृढ़ निश्चय के साथ आर्थिक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, इसी तरह से जनपद बलरामपुर को भी दृढ़ निश्चय के साथ आर्थिक क्षेत्र में आगे बढ़ाने में सभी आगे आए।जनपद में कई बड़े प्रोजेक्ट प्रारंभ हुए हैं, जिससे आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिला है।
जनपद के उद्यमी मजबूत हो रही आर्थिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी देते हुए जनपद में निवेश करें। जनपद में निवेश की भरपूर संभावना है, देश एवं प्रदेश के उद्यमियों के लिए जनपद में धार्मिक पर्यटन एवं इको टूरिज्म के क्षेत्र में निवेश की काफी संभावना है। जिला प्रशासन द्वारा उद्यमियों को निवेश के लिए प्रोत्साहित किए जाने के लिए अच्छा सकारात्मक माहौल प्रदान किया जा रहा है। उद्यमियों को बैंक से ऋण प्राप्त करने में कोई समस्या ना हो, इसके लिए भी बैंको को निर्देश दिए गए है।इस अवसर पर विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की नीतियों से देश-विदेश से उद्यमी प्रदेश मे भारी निवेश प्राप्त हो रहे हैं। उद्यमिता को बढ़ावा मिलने से प्रदेश के साथ-साथ जनपद में भी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के तहत जनपद में 415.35 करोड़ के निवेश प्रस्ताव धरातल पर आए हैं जिससे कि 1851 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।इस अवसर पर ओडीओपी एवं टूल वितरण योजना के तहत लाभार्थियों को चेक एवं टूल किट प्रदान किया गया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, उपयुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडे, परियोजना निदेशक डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव, उद्यमी गढ़ व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.