पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन रेंज की अध्यक्षता मे आगामी लोकसभा के दृष्टिगत की गई गोष्ठी
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240221-WA0026.jpg?fit=1024%2C472&ssl=1)
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
गोष्टी में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सहित समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी व थाना/शाखा प्रभारी रहे उपस्थित
कानून/शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध की जाएगी सख्त वैधानिक कार्यवाही
बलरामपुर।आज दिनांक 21.02.2024 को अमरेन्द्र प्रसाद पुलिस उप महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा के जनपद बलरामपुर में आगमन पर सर्वप्रथम पुलिस उप महानिरीक्षक को पुलिस लाइन बलरामपुर में सलामी गार्द द्वारा सलामी दी गयी, पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा सलामी गार्द का अभिवादन स्वीकार किया गया तत्पश्चात आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 के दृष्टिगत पुलिस लाइन बलरामपुर स्थित सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के साथ गोष्ठी की गयी । इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को शान्तिपूर्ण परिवेश में सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत विभिन्न बिन्दुओं जैसे- असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई, ब्लैक मनी संचरण पर रोकथाम, अवैध मादक पदार्थों एवं शराब की तस्करी पर रोकथाम, अवैध हथियारों की तस्करी पर रोकथाम, इण्डो-नेपाल बाॅर्डर पर संदिग्ध गतिविधि/ तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों के पुलिस बल के साथ नियमित रुप से संयुक्त कॉम्बिंग/पेट्रोलिंग एवं चेकिंग अभियान, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई व नियंत्रण आदि पर चर्चा की गयी तथा चुनाव के दृष्टिगत संवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण करने, जनपद के बॉर्डर पर नाकाबंदी करके सघन चेकिंग करने तथा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओं की गहनता से चेकिंग करते हुए आम जनता में सुरक्षा एवं विश्वास का वातावरण बनाये रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखने तथा भ्रामक व गलत संदेश/सूचना को किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया । इस सम्बंध में पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा समस्त सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना/शाखा प्रभारी मौजूद रहे ।