Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

राजगढ़ अमीनपुर में स्थित समाधि स्थल की सुरक्षा हेतु कार्यवाही करने की हुई मांग

1 min read

रिपोर्ट -प्रमोद कुमार चौहान

ग्राम प्रधान व लेखपाल की मिलीभगत से जेसीबी से अवैध रूप से गिराये गये काफी संख्या में हरे भरे पेंड़ – चेला गोपाल दास

कर्नलगंज गोण्डा- तहसील क्षेत्र के थाना कटरा बाजार अन्तर्गत ग्राम राजगढ़ अमीनपुर में ग्राम प्रधान व लेखपाल की मिलीभगत से जेसीबी से अवैध रूप से हरे भरे पेंड़ों को काफी संख्या में गिराकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के साथ ही कई वर्षों पूर्व से स्थापित संत श्री एकांता अद्वैत धन जगतगुरु वृंदावन चित्रकूट के समाधि स्थल वाली भूमि पर रंजिश वश पानी टंकी का निर्माण करवाने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत यहाँ के बलराम दास चेला वंश गोपाल दास व अन्य ग्रामीणों ने अधिकारियों से करते हुए ग्राम सभा में गाटा संख्या 627 में स्थित समाधि स्थल की सुरक्षा हेतु उचित कार्यवाही करने की मांग की है।मामला तहसील कर्नलगंज के अन्तर्गत थाना कटरा बाजार क्षेत्र से जुड़ा है। यहाँ के ग्राम सभा राजगढ़ अमीनपुर के ग्राम प्रधान व लेखपाल की मिलीभगत से जेसीबी से अवैध रूप से हरे भरे पेंड़ों को काफी संख्या में गिराकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के साथ ही कई वर्षों पूर्व से स्थापित समाधि स्थल वाली भूमि पर रंजिश वश पानी टंकी का निर्माण करवाने का आरोप है। बलराम दास चेला वंश गोपाल दास ग्राम सभा राजगढ़ अमीनपुर परगना पहाड़ापुर ने अधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि गाटा संख्या 627/0.134 हे० स्थित मौजा राजगढ़ अमीनपुर परगना पहाड़ापुर तहसील करनैलगंज में संत श्री एकांता अद्वैत धन जगतगुरु वृंदावन चित्रकूट की समाधि स्थल वर्ष 1996 से स्थापित है तथा समाधि स्थल पर पूजा प्रतिज्ञा होती रहती है। वर्तमान ग्राम प्रधान जिन्हें धार्मिक कर्मकाण्ड में आस्था नहीं है वह उपरोक्त पूजा स्थल,समाधि स्थल को तोड़वा देना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने लेखपाल से कहकर जल संसाधन मंत्रालय द्वारा आवंटित पानी की टंकी के निर्माण हेतु इसी समाधि स्थल वाली गाटा संख्या 627 उपरोक्त को चयनित करना चाहते हैं। गाटा संख्या 627 उपरोक्त नवीन परती की स्थिति में दर्ज है इसके अतिरिक्त बहुत 2 हेक्टेयर से अधिक नवीन परती की जमीन उपलब्ध है लेकिन रंजिश वश समाधि स्थल वाली भूमि पर ही पानी टंकी का निर्माण करवाना चाहते हैं। बताया कि समाधि स्थल से गांव के लोगों की आस्था जुड़ी हुई है,यदि समाधि स्थल नष्ट हो गया तो हिंदुओं की भावनाएं आहत होंगी। उन्होंने गाटा संख्या 627 स्थित राजगढ़ अमीनपुर उपरोक्त में स्थित समाधि स्थल की सुरक्षा हेतु उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.