Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

ट्रक के ठोकर से ट्रैक्टर सवार की गिरकर हुई मौत,मचा कोहराम

1 min read

रिपोर्ट -प्रमोद कुमार चौहान

कर्नलगंज,गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के भंभुआ चौकी अन्तर्गत ताले पुरवा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दिया जिससे ट्रैक्टर सवार की गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मिली जानकारी के मुताबिक घटना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के भंभुआ चौकी अन्तर्गत ताले पुरवा मोड़ के पास की है।गुरूवार को ग्राम काशीपुर डीहा निवासी फौजदार गोस्वामी उम्र करीब 55 वर्ष चीनी मिल जरवल रोड अपना गन्ना बेंचने गए थे। देर शाम ट्रेक्टर पर सवार होकर वापस घर आ रहे थे। अभी वह ताले पुरवा मोड़ पर घर की तरफ मुड़ रहे थे,कि अचानक पीछे से पहुंचे ट्रक ने ट्राली में जोरदार टक्कर मार दिया,जिससे फौजदार गोस्वामी नीचे गिर गए और ट्रेक्टर के नीचे दबकर मरणासन्न हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन व पुलिस द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज लाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की पत्नी मीरा देवी अपने पति का शव देख बदहवास हो गई और परिजनों में कोहराम मचा है। इस संबंध में भंभुआ चौकी प्रभारी सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर अन्य वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.