Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ श्रावस्ती

पैंतीस स्वास्थ्य जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन होना है -: अभय पान्डेय

जनपद श्रावस्ती विश फाऊंडेशन इंडिया द्वारा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जनपद श्रावस्ती के विकासखंड हरिहरपुर रानी के नथुनिया मोड़ चौराहे पर एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 100 मरीजों की मधुमेह, उच्च रक्तचाप तथा हिमोग्लोबिन की जांच की गई इस दौरान 20 स्क्रीन पॉजिटिव लोगो को पुनः जांच व आगे के इलाज हेतु हायर सेंटर(पीएचसी या सीएचसी) रेफर कर दिया गया।
वही कुछ मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य आरोग्य मंदिर पतझिया पर ई संजीवनी से परामर्श के भेजा गया। संस्था के जिला कार्यक्रम समन्वयक अभय पांडेय ने बताया कि जनपद में कुल 35 स्वास्थ्य जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन होना है जो सभी समस्त विकासखंडो के चिन्हित स्थानों पर होगा, कार्यक्रम की शुरुवात विकास खंड हरिहरपुर रानी से हुई है जिस क्रम में अभियान के दूसरे दिन आज कार्यक्रम का आयोजन नथुनियां मोड़ पर किया गया है। कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को गैर संचारी रोगों के प्रति जागरूक करना तथा उनकी जांच कर स्थिति का पता करना प्राथमिकता में है। हाई रिस्क प्रेगनेंसी का चिन्हीकरण व सुझाव, ओरल कैंसर की स्क्रीनिंग भी शिविर का मुख्य उद्देश्य है। यह कैंप जनपद में विभिन्न स्थानों पर आयोजित होते रहेंगे जहा पर पहुंचकर कोई भी निशुल्क जांच करवा सकता है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.