पुलिस टीम ने 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min readउतरौला (बलरामपुर) पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार के निर्देशन में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद में अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण व विक्रय आदि की रोकथाम के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी उतरौला श्रीमती ज्योति श्री के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे के नेतृत्व में आज दिनांक 24.02.2024 को थाना कोतवाली उतरौला पर गठित टीम हेड कांस्टेबल कृष्णकान्त पटेल व कास्टेबल सौरभ यादव द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची शराब (01 प्लास्टिक की पिपिया में) अभियुक्त रंजीत कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी देवरिया मैनहा बनियनडीह थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर के कब्जे से देवरिया मैनहा के पास से अभियुक्त उपरोक्त को मय शराब के गिरफ्तार किया गया।जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 29/24 धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।