जिलाधिकारी ने किया ईवीएम एवं वीवीपैट वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण
1 min readजिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया।इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम देखा। सभी कैमरे संचालित पाए गए। उन्होंने वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था,साफ सफाई की व्यवस्था आदि का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार,डीपीआरओ श्रेया उपाध्याय व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।