बस स्टैंड के पास सड़क में बना जानलेवा गड्ढा हादसे को दे रहा दावत
1 min readरिपोर्ट -प्रमोद कुमार चौहान
राहगीरों के साथ ही वाहनों चालकों को हो रही परेशानी
कर्नलगंज गोण्डा-तहसील मुख्यालय स्थित कर्नलगंज बस स्टैंड मुख्य चौराहे के पास सड़क के बीचों बीच बना एक बड़ा जानलेवा गड्डा किसी बड़े हादसे को दावत दे रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के कारण सड़क के बीच बने इस गड्ढे से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। यहां से रोजाना हजारों वाहन निकलते हैं लेकिन जिम्मेदार किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं और इसकी तत्काल मरम्मत कराने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। लोगों को आशंका है कि आने वाले दिनों में अगर इसकी मरम्मत नहीं कराई गई तो यहाँ पर कोई दुर्घटना हो सकती है। वहीं बारिश के दौरान इसमें पानी के भर जाने से भी गुजरने वाले वाहनों व लोगों को परेशानी होती है। मुख्य सड़क के बीच में बना हुआ गड्ढा लोक निर्माण विभाग व नगर पालिका की तरफ से करवाए जाने वाले विकास कार्यों की पोल खोल रहा है। रोजाना यहां से सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। कई वाहन गड्ढ़े से बचने के चक्कर में वाहन को मोड़ देते हैं,जिससे उनके पलटने से बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। खासकर दोपहिया वाहन जब तेजी से गुजरते हैं तो बड़े वाहनों के चालक वाहनों को मुश्किल से संभाल पाते हैं। किसी दिन यहाँ पर एक बड़ा हादसा हो सकता है। मुख्य बाजार की तरफ से जाने के लिए भी यही मुख्य रास्ता है जो बाजार की एंट्री में ही विकास कार्य मुंह खोले बैठा हुआ है। दिन में वाहन चालक जहां से बच कर निकलते हैं। रात के समय इस स्थान पर रोशनी कम होने से कई बार यह दिखता भी नहीं है। बता दें कि मुख्य चौराहा होने के कारण यहां से चारो ओर से आने वाले वाहनों के लिए यह खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में प्रशासन यदि समय रहते नहीं चेता तो यहां बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों और आसपास के दुकानदारों, राहगीरों का कहना है यह गड्ढा किसी बड़े हादसे को दावत दे रहा है लेकिन इस ओर किसी भी जिम्मेदार की नजर नहीं पड़ रही है। जिससे इस जानलेवा गड्ढे की तत्काल मरम्मत कराया जनहित में बहुत जरूरी है।