भीषण आग की कहेर से गरीबों के जले आशियाने
1 min readसीतापुर।तहसील महमूदाबाद विकासखंड रामपुर मथुरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोंडा देवरिया के ग्राम टेढ़वा में राम सिंह यादव के घर से अज्ञात कारणों वश लगी आग राख की डेरी में तब्दील हुआ दो घरों का सामान जहां पर राम सिंह यादव के घर से आग लगने पर खाद्यान्न सामग्री व उनके भाई छोटे लाल यादव दोनों घरों में आग का भीषण कहेर दिखाई पड़ा यह घटना लगभग 12:30 बजे की है जहां पर बच्चों के द्वारा बताए जाने पर आज लगने का पता चला घर के सभी सदस्य खेतों में काम करने के लिए गए थे घर पर कोई नहीं था आग लगने से हुआ काफी नुकसान जिसमें गेहूं चार कुंतल , चावल दो बोरी, दाल 10 किलो बर्तन कागज साथ-साथ नगदी 1200 रुपयों के साथ-साथ एक गाय भी झुलस गई मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान नागेंद्र प्रताप यादव ने पशु चिकित्सा अधिकारी को फोन करके गाय जलने की सूचना दी तभी पशु चिकित्सा के द्वारा उस गाय का ट्रीटमेंट किया गया जहां पर गरीब असहयों के घर से ग्रामीणों के द्वारा ट्रैक्टर खींच खींच कर बाहर निकला गया इसके साथ-साथ बाकी सारा सामान जलकर ध्वस्त हो गया। जिसकी सूचना ग्राम प्रधान नागेंद्र प्रधान के द्वारा लेखपाल को दी गई है लेखपाल के द्वारा उचित न्याय दिलाने की आश्वासन दिया गया।