सिलेंडर लदी ट्रक नशे मे धुत्त ने ड्राइवर ने कई खंभे तोड़ते हुए एक गहरी खाई में ट्रक नीचे पलटी
1 min readकोठी/बाराबंकी:बाराबंकी जनपद के जैदपुर सफदरगंज मार्ग पर नूर मोहम्मद इंटर कॉलेज के बगल सिलेंडर लदी ट्रक नशे मे धुत्त ने ड्राइवर ने कई खंभे तोड़ते हुए एक गहरी खाई में नीचे पलट गई हालांकि की एक बड़ा हादसा होने से बचा अचानक ट्रक पलट जाने से लोगों में खौफ का माहौल बना गया था, मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों की मदद से ट्रक ड्राइवर को बाहर निकाला गया ट्रक ड्राइवर चोटिल था, ट्रक ड्राइवर को एंबुलेंस की मदद से जैदपुर सीएचसी जैदपुर उपचार के लिए लाया गयाl वही लोगों की भीड़ जमा हो जाने से पुलिस रास्ता खाली करवाई और आवागमन जारी किया गया।