दो बाइक व अवैध असलहे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readबाराबंकी:- फतेहपुर पुलिस ने दो अभियुक्तो को किया गिरफ्तार। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के दो अदद मोटर साइकिल व एक अवैध तमंचा बरामद कर दोनो अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम द्वारा अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रहे थे कि तभी कस्बे के नवनिर्मित पानी टंकी मोहल्ला फैय्याजपुरा के पास दो व्यक्ति महबूब पुत्र जाहीद निवासी ग्राम बेहटा छावनी महमूदाबाद थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर 02. फहीम पुत्र स्व0 वसीर निवासी चीनीमील काशीराम कालोनी महमूदाबाद थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर संदिग्ध अवस्था मे खड़े थे। पुलिस टीम ने पूछताछ के दौरान शक होने पर मोटरसाइकिल यूपी 32 केएस 7839 व यूपी 32 ईंटी 7843 के कागजात मागे तो ये लोग कागजात नही दे पाए। तब पुलिस को छानबीन की तो पता चला कि बाइक चोरी की है। इसके अलावा तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध तमंचा मिला।