Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

प्रधानाचार्य की हत्या से क्षुब्ध छात्रों और परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा

परिजनों ने की आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग।

हाथों में तख्ती लेकर डटे सैकड़ों छात्र

दिनेश सर को क्यों मारा,क्या बेटियों की सुरक्षा करना अपराध है?

गोण्डा। रविवार की रात्रि में सोते समय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की बदमाशों द्वारा की गई हत्या को लेकर क्षुब्ध ग्रामीणों और कॉलेज के छात्रों ने मंगलवार को हाथों में तख्ती लेकर छपिया थाना के फूलपुर गांव के पास सड़क पर शव रखकर जोरदार प्रदर्शन किया। परिजन और छात्र आरोपियों की गिरफ्तारी व मुआवजा दिलाये जाने की मांग को लेकर अड़े रहे। सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुँच गई और हालात को काबू में करने की कोशिश में जुट गई। कालेज के छात्रों ने ली गई तख्ती में लिखा था कि दिनेश सर को क्यों मारा क्या बेटियों की सुरक्षा अपराध है?
रविवार को रात मे एक कॉलेज के प्रधानाचार्य की उस समय बदमाशों ने सर में गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। जब वह अपने मामा के घर एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। देर रात खाना खाने के बाद वह मामा के लड़कों के साथ गांव से थोड़ी दूर पर बनी दुकान में सोने गए थे। बताया जाता है कि जैसे वहां पहुंचे और कमरे का दरवाजा खोला। कमरे में कोई जहरीला सांप बैठा था। सांप के भय से सभी लोग बरामदे में चौकी पर लेटकर सो गए। रात करीब 1 बजे आए बाइक सवार दो बदमाशों ने प्रिंसिपल के कनपटी पर सटा कर गोली मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक गोंडा जिले के छपिया थाना के गांव फूलपुर के रहने वाले प्रधानाचार्य दिनेश यादव चांदारत्ती गांव के रहने वाले है। वह अपने मामा आज्ञाराम के बेटे सुमित की शादी में शामिल होने गए थे। प्रधानाचार्य के पिता एक चीनी मिल में नौकरी करते हैं। मृतक दिनेश की 8 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। सबसे बड़ी बेटी दीक्षा 7 वर्ष की है। बेटा शलभ डेढ़ साल का है। मृतक दिनेश की मां और पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। प्रधानाचार्य की हत्या को लेकर ग्रामीण और कॉलेज के छात्रों ने छपिया थाना के फूलपुर गांव के पास सड़क पर शव रखकर जोरदार प्रदर्शन किया। छात्र हाथों में तख्ती लिए थे। जिसमें लिखा था। दिनेश सर को क्यों मारा? क्या बेटियों की सुरक्षा करना अपराध है।

कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान आरोपी ने लहराया था तमंचा।

मृतक दिनेश के परिजनों के अनुसार बीते 26 जनवरी को कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उस समय आरोपी अजय वर्मा ने तमंचा लहराया था। पुलिस ने उचित कार्यवाही नहीं किया। थानाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा का कहना है कि कॉलेज के प्राचार्य की शिकायत पर आरोपी का शांति भंग की धाराओं में चालान किया गया था। आरोपी के खिलाफ छपिया थाने में चोरी का मुकदमा और बस्ती जिले में मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस अब आरोपी की अपराधिक कुंडली खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को मामले में कड़ी कार्यवाई करने के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.