Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

डिप्टी एसपी बनकर जिले का किया नाम रोशन

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

उतरौला( बलरामपुर )मोहम्मद युसुफ उस्मानी इंटर कॉलेज उतरौला के पूर्व छात्र ने डिप्टी एसपी बनकर जिले का नाम रोशन किया है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय गिद्धौर व कक्षा 6 से 12 तक की शिक्षा मोहम्मद युसुफ उस्मानी इंटर कॉलेज उतरौला मेंं हुई। स्नातक एवं परस्नातक की शिक्षा एम एल के डिग्री कालेज बलरामपुर में पूर्ण किया। प्रयागराज में यूपी पीसीएस की तैयारी करने के लिए चले गए। अपने लगन व मेहनत के कारण इन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। इनके पिता सुभाष चन्द्र पांडेय जो कि घर पर खेती किसानी का कार्य करते हैं। सनी पांडेय ने इसका श्रेय माता-पिता व गुरूजनों को देते हुए कहा कि इस मुकाम तक पहुंचाने में उन सभी का महत्वपूर्ण योगदान व मार्गदर्शन रहा। चयन की सूचना मिलने के बाद घर व मित्रों में हर्ष की लहर दौड़ गई। सनी पांडेय को साजिदा हास्पिटल प्रबंधक डाक्टर एहसान खां के द्वारा अस्पताल में सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया। जहां बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे,देवता प्रसाद तिवारी,मोहम्मद युसुफ उस्मानी इंटर कालेज प्रिंस्पल अबुल हाशिम, डा०सनाउल्ला खां,डा०अताउल्ला खां,डा०यासिर खां,समीर रिजवी,बुरहानी कालेज महाराष्ट्र प्राचार् डा०हैदर ,अतीक खां,हमजा मोनू खां,मोहम्मद अय्यूब खां,राम उग्र शुक्ला ,डा०रफीउल्ला खां, ऐमन रिजवी,मुनीर पाशा,उस्मान सिद्दीकी,सतीश गुप्ता,मोहम्मद स‌ईद सिद्दीकी,सादाब माविया,विकास गुप्ता,ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.