तीन बच्चों सहित खुद ने खाया जहर, इलाज के दौरान जिला अस्पताल में हुई मौत
1 min readरिपोर्ट -बविता प्रजापति
पति पत्नी के विवाद गई पत्नी व मासूम बच्चों की जान
सीतापुर जनपद के मानपुर थाना इलाके के अहमदपुर में पति और पत्नी में आपसी कहा सुनी को लेकर पत्नी ने खुद और तीन बच्चों को जहर दे दिया। मिली जानकारी के अनुसार राजकुमारी 3o वर्ष पत्नी राम सजीवन और सुमित उम्र 10 वर्ष नेहा 6 वर्ष संध्या 3 वर्ष को जहर दे दिया । गांव के लोगो ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर मानपुर पुलिस ने पहुंचकर चारों लोगों को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया। इलाज के दौरान मां और बच्चों सहित चारों लोगों की मृत्यु हो गई । घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और गांव में सन्नाटा पसर गया । मौके पर मानपुर थाना अध्यक्ष दिलीप कुमार चौबे और पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा मौके पर पहुंचे और पति राम सजीवन को पुलिस हिरासत में ले लिया है। पुलिस जांच में जुत् गई है । ग्रामीणों के द्वारा जानकारी मिल रही है कि पति और पत्नी को शादी में जाने को लेकर कुछ कहा सुनी हुई थी ,और इससे पहले आए दिन कहा सुनी होती रहती थी। पारिवारिक कलाह् से परेशान होकर खुद व तीनों बच्चों को जहर देकर खुद मौत की नींद सो गई।