Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

दबंगों ने ग्राम समाज तालाब के जमीन पर कर रहे कब्जा आल्हा अधिकारी क्यों है दबंग पर मेहरबान

1 min read

संवाददाता  – मोहम्मद फहीम खान

जनपद गोंडा विकासखंड बबनजोत ग्राम पंचायत गाजीपुर मैं

ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा नाली का गंदा पानी सड़क पर भरा जिम्मेदार अनजान

ग्राम समाज की जमीन पर आसपास के लोगों ने कब्जा कर लिया है जिसके परिणाम स्वरुप नाली का गंदा पानी बीच सड़क में भरा रहता है ग्रामीणों का गांव में चलना दुभर हो गया है l पैदल साइकिल वाले आए दिल कीचड़ में गिरकर चोटिल होते रहते हैं इतना ही नहीं प्राथमिक विद्यालय को जाने वाले बच्चे इसी कीचड़ में चलकर किसी तरह विद्यालय पहुंचते हैं l इस संबंध में कई बार शिकायत की गई लेकिन खानापूर्ति के अलावा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई lउपरोक्त मामला विकासखंड बभनजोत के ग्राम पंचायत गाजीपुर से जुड़ा है जहां कई सालों से ग्राम समाज के गड्ढा पर आसपास के लोगों ने गड्ढा पाठ कर कब्जा कर लिया है जिससे नाली का गंदा पानी सड़क पर जमा रहता है इससे लोगों का सड़क पर चलना दूभर हो गया है साथ में सड़क पर गंदा पानी जमा रहने से गांव में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है l ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि इस संबंध में कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन अभी तक कार्यवाही के नाम पर कुछ नहीं हुआ l आपको बता दें कि गाजीपुर के सबसे बड़े डीह का अधिकतर अपनी इसी गड्ढे में गिरता था l गांव के दक्षिणी छोर से बीच गांव में होकर नाली का गंदा पानी गांव के उत्तर में स्थित इसी गड्ढे में आकर गिरता था l लेकिन गड्ढा पट जाने से नाली का गंदा पानी सड़क में भरा रहता है इसी रास्ते से प्राथमिक स्कूल के बच्चे भी गुजरते हैं l

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.