पीड़ित किसान के खाते की भूमि में जबरन हो रहा सड़क निर्माण
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20230702-WA0002-1.jpg?fit=1024%2C1024&ssl=1)
रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
कानूनगो व लेखपाल पर रिश्वत लेने का लगा आरोप।
कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील क्षेत्र के विकास खंड कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम नकहरा निवासी शीतल ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर उसके खाते की भूमि में सड़क निर्माण करने से रोकने व दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
पीड़ित किसान ने कहा है कि उसके खाते की भूमि गाटा संख्या 184 स्थित ग्राम नकहरा बेशकीमती है। उसी से सटी हुई चकमार्ग की सरकारी भूमि है। जिस पर लोक निर्माण विभाग द्वारा हनुमान मंदिर से लल्लू गोस्वामी के दरवाज़े तक पक्की सड़क निर्माण प्रस्तावित किया गया है,लेकिन ठेकेदार गांव के कुछ लोगों से मनचाहा लाभ लेकर उसके खाते की भूमि में सड़क का निर्माण कराने के लिए गिट्टी आदि बिछवाने लगे। उसके मना करने पर ठेकेदार ने फोन करके पुलिस बुला लिया। पीड़ित ने बताया की मौके पर पहुंची पुलिस उसे भंभुआ पुलिस चौकी लेकर चली गई जहां उसे दो दिन तक बैठाये रखा गया। इसी बीच ठेकेदार ने उसकी भूमि पर गिट्टी बिछवा दिया। वह हल्का लेखपाल आबिद हुसैन व कानूनगो अवनीश कुमार से मिला तो दोनों लोगों ने सड़क निर्माण रोकवाने के नाम पर 11000- 11000 रुपये ले लिया। आरोप है कि वह मौके पर गए भी जहां ठेकेदार ने अलग बुलाकर दोनों लोगों से वार्ता किया उसके बाद दोनों लोग मुकर गए और कहने लगे की सड़क चकमार्ग की भूमि मे ही बन रही है। यदि इसे रोकने का प्रयास किया तो जेल चले जाओगे। जिस पर वह दिये गए रुपये की मांग करने लगा तो दोनों लोगों ने रुपये देने से भी मना कर दिया। पीड़ित ने खाते की भूमि में सड़क निर्माण करने से रोकने व दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग की है। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अनिल यादव ने बताया की राजस्व टीम के रिपोर्ट के अनुसार सड़क का निर्माण रास्ते की ही भूमि में कराया जा रहा है। मामले में जानकारी करने के लिए उपजिलाधिकारी विशाल कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था।