Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया

1 min read

सादुल्लाह नगर‌‌‌ (बलरामपुर)शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार के मीरपुर स्थित श्री राम लखन शिक्षा निकेतन ने अपना १०वां वार्षिकोत्सव मनाया समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व प्रभारी निरीक्षक संतराम व विशिष्ट अथिति हेमंत राव (रा 0अध्यक्ष मनरेगा महासंघ) उपस्थित रहे । वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
विद्यालय के संस्थापक सियाराम सरोज के संयोजन में आयोजित उक्त कार्यक्रम को दीप प्रज्ज्वलित कर डाक्टर गौतम ने कार्यक्रम की शरूआत की. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रिया, डिम्पल,मानसी,काजल शिवा, अंकुल,लकी, आदर्श, रश्मि, दिव्यांशी,श्रयांशी,सुप्रिया,लायबा, अंकिता,नंदनी, कृष्णा वती, खुशबू, माधुरी, मुस्कान, मोहिनी आदि स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को बहुत ही यादगार बना दिया. छात्र-छात्रा ने एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य करके दर्शकों का मन लुभाया. कई छात्र – छात्राओं ने ड्रामा, नाटक प्रस्तुत करके समाज के लोगों को जागरूक किया. पर्यावरण, पेड़ की अंधाधुंध कटाई से हानि, हिंदू मुस्लिम एकता, देशभक्तों की वीरता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे संदेश संगीत और नाटक के माध्यम से छात्र – छात्राओं, छोटे छोटे बच्चों ने दिया.
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत भी किया. छात्रों के अभिभावकगण और क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम को देखने के लिए समारोह स्थल पर पहुंचे और आनंद उठाया।मुख्य अतिथि डाक्टर गौतम ने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है. शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए. शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधि समय-समय पर होते रहना चाहिए. छात्रों को अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित जरूर करना चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत अति आवश्यक है.।इस अवसर पर बी पी बौद्ध , तुफैल अहमद,सागर,राम गरीब,रजनी कौल, गौरीशंकर, प्रेम चंद सोनी, संजय कुमार, द्वारिका प्रसाद, राजेश कुमार भारती, सुरेंद्र कुमार,जैसराम वर्मा, अमित कुमार तिवारी, हेमंत राव, कुंवर बहादुर ,गुलाब गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.