Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

खबर का असर : ईंटों के टुकड़ों और राबिश से भरा गया सड़क का गड्ढा

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा

राहगीरों को मिली मिली राहत,जताया आभार

कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील मुख्यालय स्थित कर्नलगंज बस स्टैंड मुख्य चौराहे के पास सड़क के बीचों बीच बना एक बड़ा जानलेवा गड्डा किसी बड़े हादसे को दावत दे रहा था और जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के कारण सड़क के बीच बने इस गड्ढे से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था। यही नहीं यहां से रोजाना हजारों वाहन निकलते हैं लेकिन जिम्मेदार किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे थे और इसकी तत्काल मरम्मत कराने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा था। लोगों ने शीघ्र ही इसकी मरम्मत ना होने पर किसी बड़ी दुर्घटना के घटित होने की आशंका जताते हुए इस जानलेवा गड्ढे की तत्काल मरम्मत कराये जाने की मांग की थी। इस समस्या के संबंध में समाचारपत्र में प्रमुखता से बीते दिनों *”सड़क में बना जानलेवा गड्डा हादसे को दे रहा दावत”* *राहगीरों के साथ ही वाहन चालकों को हो रही परेशानी* शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी। खबर छपने के बाद जिम्मेदार विभाग हरकत में आया और अधिकारियों ने समस्या को गंभीरता से संज्ञान में लेकर ईंटों के टुकड़ों और राबिश से गड्ढे को भरवा दिया है। फिलहाल इससे लोगों को कुछ राहत मिली है। लेकिन राहगीरों और क्षेत्रवासियों का कहना है कि विभाग का यह प्रयास नाकाफी है और इस जानलेवा गड्ढे की पूर्ण रूप से मरम्मत कराये जाने से ही समस्या का स्थाई समाधान हो सकता है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.