जिलाधिकारी ने नगर पालिका की सफाई गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240312-WA0034.jpg?fit=1024%2C578&ssl=1)
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर नगर पालिका बलरामपुर में होगी साफ सफाई की व्यवस्था और होगी सुदृढ़,नगर पालिका को 25 नई सफाई गाड़िया मिली है ,जो की वार्डो में घर घर जा कर कचरा उठाएगी।जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा सभी सफाई गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मियों को डस्टबीन भी वितरित किया।उन्होंने कहा की नई सफाई वाहनों से नगर पालिका में साफ सफाई की व्यवस्था और सुदृढ़ होगी। सभी स्वच्छता के प्रति जागरूक हो,घरों से निकलने वाला गीला एवं सुखा कचरा नगर पालिका के सफाई वाहनों में ही रखें।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह,एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार,ईओ नगर पालिका व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।