विश्व हिंदू परिषद की जिला योजना का बैठक हुआ संपन्न
संवाददाता -संतोष कुमार श्रवण
बलरामपुर।आज दिनाक 18 मार्च को विश्व हिन्दू परिषद की जिला योजना बैठक बलरामपुर मे आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रांत कार्य अध्यक्ष मान राजदेव सिंह उपस्थित रहे बैठक की अघ्यक्षता जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव एवं बैठक का संचालन दीपक चौधरी जिला मंत्री ने किया बैठक मे पूर्ण कालिक के रूप मे धर्मेश ,विभाग मंत्री सुबीर, जिला संयोजक सुरेश कश्यप,जिला कार्याध्यक्ष दुर्गेंद्र,जिला उपाध्यक्ष रेशम,मात् शक्ति संयोजक रीता ,दुर्गा वाहिनी संयोजिका किरन एवं सभी प्रखंड अध्यक्ष व मंत्री सहित आदि जिले के कार्यकर्ता उपस्थित रहे बैठक मे सभी प्रखंडों के बैठक की तिथि, आगामी राम उत्सव एवं सीता नवमी कार्यक्रम तय किया गया।