Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

शिक्षक संकुल बैठक पी एस टेपरा टेपरी में सकुशल सम्पन्न

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ बहराइच

न्याय पंचायत भकला गोपालपुर की संकुल स्तरीय मासिक बैठक संपन्न

रामगांव(बहराइच) आज दिनांक 19 मार्च 2024 को संकुल स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय टेपरा टेपरी में किया गया। जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बहराइच के जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय,व ARPअनूप कुमार मिश्र द्वारा किया गया।बैठक में नोडल शिक्षक संकुल प्रभारी ज्ञानेंद्र पाल श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण,दीप प्रज्वलन व प्रेरणा गीत के साथ सम्पन्न हुआ।तत्पश्चात कार्यक्रम के संक्षिप्त रूपरेखा व एजेंडा संध्या सिंह द्वारा बताया गया।बैठक के द्वितीय सत्र में
संदर्शिका से कक्षा 1,2,3 के लिए गणित विषय के लेसन प्लान पर डिमॉन्सट्रेशन चार्ट या टीएलएम के साथ– प्रियंका मौर्य और मंजू रानी ने प्रस्तुतिकरण दिया।संदर्शिका से हिंदी विषय के लिए डॉ प्रीति सिंह ने प्रस्तुतिकरण दिया।
कक्षा 4,5 के एडवांस व बेसिक स्तर की पूर्ण जानकारीअंजू यादव और पूजा सचान ने प्रस्तुतिकरण दिया।संदर्शिका 2023- 24 की संपूर्ण कार्ययोजना की जानकारी का प्रस्तुतिकरण,शिक्षिका वैशाली शर्मा व अनुप्रिया श्रीवास्तव द्वारा दिया गया।आज की बैठक में सभी शिक्षक अपने अपने विद्यालय के अकादमिक प्रयासों को एक दूसरे के साथ साझा करते हुए तथा उपस्थिति बढ़ाने के लिए किए गए प्रयासों पर चर्चा परिचर्चा किए।कार्यक्रम के तृतीय सत्र में ए आर पी अनूप कुमार मिश्र द्वारा समय सारिणी के अनुसार कक्षा संचालन व मॉर्निंग असेंबली, शिक्षक संदर्शिका का उपयोग,निपुण तालिका,दीक्षा ऐप,निपुण लक्ष्य ऐप में आंकलन, व नियमित शिक्षक डायरी उपयोग,निपुण भारत मॉनिटरिंग सिस्टम,निपुण संवाद,5 प्वाइंट टूल किट आदि के बारे में चर्चा किया गया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के उपरांत किया गया।आज के इस कार्यक्रम में उम्में कुलसुम,उत्कर्ष तिवारी,प्रदीप वर्मा,प्रदीप अवस्थी, मंतूर्णा ,रवि श्रीवास्तव, रेशू शुक्ला, रानू कुमारी,बिंदुलता,पिंकी यादव, उजलाई खानम,,रेनू तिवारी, इबरार अहमद,राजेश कुमार,वंदना तिवारी,,रमा कुमारी,सुशील श्रीवास्तव,विनीता,सहनाज खातून,अंकिता पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.