वार्षिक परीक्षा देते प्राथमिक विद्यालय रेहरा बाजार प्रथम के छात्र
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240320-WA0004.jpg?fit=1024%2C768&ssl=1)
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
आज से शुरू हुई बेसिक स्कूलों की परीक्षाएं, प्रश्नपत्रों में रही गलतियों की भरमार
रेहरा बाजार(बलरामपुर) बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आज से वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं।इस बार विभाग ने दो दिन पूर्व ही सभी स्कूलों में प्रश्न पत्रों और उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध करा दी हैं। शासन द्वारा पूरी तरह से नकल विहीन परीक्षा कराने के कड़े निर्देश दिये गए हैं। प्राथमिक विद्यालय रेहरा बाजार प्रथम के परीक्षा प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्र ने बताया की शासन के निर्देशानुसार नकलविहीन परीक्षा कराई जा रही है। आज सुबह की पाली में कक्षा 4 और कक्षा 5 में गणित कक्षा 3 में सामाजिक विषय तथा कक्षा दो में हिंदी विषय की परीक्षा सम्पन्न हुई।प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र सिंह और शिक्षक प्रवीण तिवारी ने बताया की विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रश्न पत्रों में गलतियों की भरमार है। कक्षा 4 गणित और कक्षा 5 गणित के प्रश्नपत्रों में प्रश्न क्रमांक 6 से 10 तक तथा दीर्घ उत्तरीय प्रश्न का क्रमांक संख्या 1 के प्रश्न हुबहू दे दिए गए हैं। जबकि प्रश्न क्रमांक संख्या 8 के दो दो विकल्प समान दिए गए हैं। ऐसा लगता है कि प्रश्नपत्रों के निर्माण में समय और मेहनत की भरपूर बचत की गई है।इसबार शासन के आदेशानुसार कक्षा 1से 4 तथा कक्षा 6 और कक्षा 7 की परीक्षा कापियां स्कूल स्तर पर विद्यालय शिक्षकों द्वारा जबकि कक्षा 5 और कक्षा 8 की कापियां संकुल स्तर पर संकुल शिक्षकों द्वारा जांची जायेगी।