धोखाधड़ी कर धन को गबन करने वाला 01 बैक कर्मी व 01 CSC संचालक गिरफ्तार
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240322-WA0013.jpg?fit=1024%2C459&ssl=1)
संवाददाता -राम चरित्र वर्मा
हरैया(बलरामपुर) पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार, क्षेत्राधिकारी ललिया के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गोविन्द कुमार के कुशल नेतृत्व में दिनांक 21.03.2024 को निरीक्षक मनोज कुमार सिंह (अपराध शाखा) मय हमराह कास्टेबल दीपक पटेल द्वारा मु0अ0स0 218/2023 धारा 409, 420, 467, 468, 471, 34 भा0द0वि से सम्बन्धित अभियुक्त रवि प्रताप पुत्र रामअवतार निवासी नई बस्ती (तुलसी पार्क) थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर,राजा बाबू श्रीवास्तव पुत्र अशोक कुमार निवासी महमूदनगर थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।अभियुक्त गणो द्वारा बैंक के ग्राहको के खाते से जमा धनराशि को धोखाधड़ी करके गबन करना ।